
ओ माँ शेरावाली, तुझको दिल से पुकारा है, तेरे दर पे आया हूँ, झोली मेरी खाली है।
March 30, 2025 at 8:10 AMv3.5
ओ माँ शेरावाली, तुझको दिल से पुकारा है, तेरे दर पे आया हूँ, झोली मेरी खाली है। तेरे नाम की माला जपता, दिन-रात तेरे गुण गाता, तेरे बिना जीवन सूना, तू ही मेरी माया है। झूमे नगर सारा, जब बजे तेरी आरती, सिंह पर सवारी करके, चलती है तू भारती। भक्तों की नैया तू ही तो पार लगाए, जो माँ को सच्चे दिल से पुकारे, पास वो आए। लाल चुनर तेरी लहराए, माथे पर बिंदी सुहाए, तेरे चरणों में जो झुके, उसका जीवन खिल जाए। कभी तू दुर्गा, कभी तू काली, तेरी महिमा सबसे निराली। तेरे दरबार में जो आए, वो दुखड़ा अपना भूल जाए। घंटा बजे, शंख बजे, माँ के दर पे धूप जले। तेरी आरती गाऊँ मैं, तेरे चरणों में सिर झुकाऊँ मैं हे माँ अम्बे, दया कीजिए, अपने भक्त को दर्शन दीजिए।

0 / 500
No comments yet!
Be the first one to show your love for this song